महारूद्र यज्ञ में जुट रहे श्रद्धालु
मंडरो . साहिबगंज एनएच 80 किनारे पंथेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ मंगलवार को जारी है. यज्ञ में प्रवचन को सुनने के लिये काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं यज्ञ मे मेला का भी आयोजन किया गया है. मंगलवार को भी यज्ञ में बने यज्ञ पंडाल में सैकड़ों की संख्या […]
मंडरो . साहिबगंज एनएच 80 किनारे पंथेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ मंगलवार को जारी है. यज्ञ में प्रवचन को सुनने के लिये काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं यज्ञ मे मेला का भी आयोजन किया गया है. मंगलवार को भी यज्ञ में बने यज्ञ पंडाल में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूषों ने हवन कार्य में हिस्सा लेते हुए परिक्रमा की.——————-फोटो नं 28 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: मंगलवार को यज्ञ में उमड़ी भीड़.