राहगीर से छीना, किया चोटिल
प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मदनशाही गांव निवासी मुर्शीद अंसारी उर्फ खकवा की मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे कलुवाटोली में कुछ लड़कों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. साथ ही घायल अवस्था में उससे करीब दस हजार रुपये और लावा कंपनी का मोबाइल भी छीन लिया है. मारपीट में घायल […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मदनशाही गांव निवासी मुर्शीद अंसारी उर्फ खकवा की मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे कलुवाटोली में कुछ लड़कों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. साथ ही घायल अवस्था में उससे करीब दस हजार रुपये और लावा कंपनी का मोबाइल भी छीन लिया है. मारपीट में घायल मुर्शीद के दाहिना आंख में गंभीर रूप से चोटें आई हैं. चोट के कारण उसके आंख से लगातार खून निकल रहा है. वहीं घायल के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस दौरान घायल ने बताया कि वह कलुवाटोली होकर बडा पांगडो बस्ती मवेशी खरीदने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में उसे कलुवा टोली के अमर मुंडा, मुंशी मुंडा समेत अन्य युवकों ने रुपये छीनते हुए जमकर पिटाई की. इधर, जिरवाबाडी ओपी पुलिस ने घायल को बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी थी. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी.