डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी स्थित डॉ किरण माला की क्लिनिक में इलाज में लापरवाही से जिला पुलिस के जवान मृत्युंजय कुमार यादव की पत्नी वीणा देवी की मौत हो गई. इसकी शिकायत जवान ने एसपी सुनील भास्कर व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस से की है. उन्होंने डॉ किरण माला पर आरोप लगाते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 1:35 AM
साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी स्थित डॉ किरण माला की क्लिनिक में इलाज में लापरवाही से जिला पुलिस के जवान मृत्युंजय कुमार यादव की पत्नी वीणा देवी की मौत हो गई. इसकी शिकायत जवान ने एसपी सुनील भास्कर व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस से की है. उन्होंने डॉ किरण माला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को दो तीन दिनों से रक्तस्नव हो रहा था.
इसी क्रम में इलाज के लिए डा किरण माला के क्लिनिक में भरती कराया. कुछ देर तक इलाज करने के बाद डॉ ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
इधर, पुलिस जवान श्री यादव ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना एसपी सुनील भास्कर को दे दी है. इधर, घटना की सूचना पाकर डीएसपी शशिभूषण व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने मामले की जानकारी लेने पहुंचे. इधर, डॉ किरण माला से उनका पक्ष रखने के लिए मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.