ओके…. यज्ञ में उमड़ी भीड़
मंडरो. साहिबगंज मिर्जाचौकी एनएच-80 किनारे पंथेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में 1008 महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ में अयोध्या से आये बाल रमायणी का प्रवचन सुनने के लिये काफी भीड़ उमड़ रही हैं. वहीं यज्ञ में मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ के आठवें दिन पंडाल में महिला एवं […]
मंडरो. साहिबगंज मिर्जाचौकी एनएच-80 किनारे पंथेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में 1008 महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ में अयोध्या से आये बाल रमायणी का प्रवचन सुनने के लिये काफी भीड़ उमड़ रही हैं. वहीं यज्ञ में मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ के आठवें दिन पंडाल में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने परिक्रमा किया. यज्ञ को देखने के लिये दूर-दराज से लोग हाजीपुर पहुंच रहे हैं.