12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी दो, फिर गंगा पार जाने देंगे पत्थर

फरमान के बाद नाविक व व्यापारी हैं खौफजदा साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के सुकसेना, शोभापुर, कन्हैया स्थान, मुन्नापटाल, कसबा, नतमाछी, मंगलहाट सहित आसपास के इलाके में असामाजिक तत्व एक बार फिर सिर उठने लगे हैं. ऐसे तत्वों ने एक फरमान जारी किया है कि बिना रंगदारी दिये पत्थरों को गंगा के उस पार बिहार […]

फरमान के बाद नाविक व व्यापारी हैं खौफजदा
साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के सुकसेना, शोभापुर, कन्हैया स्थान, मुन्नापटाल, कसबा, नतमाछी, मंगलहाट सहित आसपास के इलाके में असामाजिक तत्व एक बार फिर सिर उठने लगे हैं. ऐसे तत्वों ने एक फरमान जारी किया है कि बिना रंगदारी दिये पत्थरों को गंगा के उस पार बिहार व पश्चिम बंगाल जाने नहीं दिया जायेगा.
धमकी दी गयी है कि पत्थर लोड कर गंगा पार कर रहे कोई नाविक अगर घाट पर रंगदारी दिये बिना आगे बढ़ने की जुर्रत करता है तो उसकी खैर नहीं. गिरोह के लोग मोबाइल के जरिये बीच गंगा में सक्रिय अपने लोगों को इसकी सूचना दे देते हैं. वे हथियार के बल पर नाविक को नाव दियारा में किनारे लगाने का आदेश देते हैं. उसके बाद उसे बंधक बनाकर मारपीट कर मोटी रकम वसूला जाता है.
रोजाना 20 हजार बोल्डर की नाव से होती है ढुलाई
एक अनुमान के अनुसार, इस इलाके से रोजाना पत्थर लोड कर करीब 60 से 80 नाव गंगा पार जाता है. एक बड़ी नाव पर करीब तीन हजार बोल्डर लोड करने की क्षमता है. इस प्रकार छोटी नाव पर 1500 से दो हजार तक बोल्डर लोड कर गंगा पार जाता है. इस हिसाब से रोजाना करीब बीस हजार के आसपास बोल्डर इस इलाके से गंगा पार बिहार व पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाके में जाता है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल के मानिकचक, देवीपुर, भूतनी आदि इलाके में बोल्डर का डिमांड है. वैसे बिहार के कटिहार जिले के काढाहगोला में भी बोल्डर जाता है.
तीन गिरोह सक्रिय
हाल के वर्षो तक इस इलाके में मुख्यत: एक या दो आपराधिक गिरोह का हीं दबदबा था. वे ही पत्थर लेकर गंगा पर जाने वाले नावों से रंगदारी वसूला करते थे. लेकिन वर्तमान में तीन बड़े गिरोह एक साथ नाविकों से रंगदारी वसूल रहे हैं.
‘‘ बोल्डर लोड करने वाले नाविकों से रंगदारी वसूली की शिकायत मिली है. मामले की जांच करायी जा रही है. लेकिन अबतक किसी भी नाविक ने घटना की शिकायत थाना पुलिस से नहीं की है. अगर कोई नाविक इस मामले में थाना में शिकायत करते हैं तो कार्रवाई करने में सुविधा होगी.
– अशोक रजक, जिला खनन पदाधिकारी, साहिबगंज
कौन-कौन गिरोह हैं सक्रिय
सुकसेना, शोभपुर, कन्हैया स्थान, मुन्नापटाल, कसबा समेत गंगा तट पर बसे इलाके में हाल के दिनों तक पीके ग्रुप एवं सुवेश ग्रुप के लोगों का ही वर्चस्व था. आपराधिक गिरोह के बीच आपसी रंजिश में कई लोगों की जानें भी चुकी है. पत्थर के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लालच में अब बंगाल के भूतनी दियारा के कलीम गिरोह भी सक्रिय हो गया है.
जानकारी मिली है, करेंगे कार्रवाई
‘‘ घाटों पर रंगदारी मांगे जाने की जानकारी हमें मिली है. ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सुनील भास्कर, आरक्षी अधीक्षक, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें