मजदूर दिवस :::: श्रम समन्वय समिति आज निकलेगी रैली

प्रतिनिधि, साहिबगंजस्टेशन चौक के समीप इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नंबर एक में मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला श्रम समन्वय समिति साहिबगंज के रंग लाल यादव ने बताया कि एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मेंस कार्यालय में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर संगठन का झंडोत्तोलन किया जायेगा. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजस्टेशन चौक के समीप इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नंबर एक में मई दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला श्रम समन्वय समिति साहिबगंज के रंग लाल यादव ने बताया कि एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मेंस कार्यालय में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर संगठन का झंडोत्तोलन किया जायेगा. साथ ही संध्या चार बजे मेंस कार्यालय से रैली निकाली जायेगी. रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुन: मेंस कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप संयोजक मनोहर राम, परशुराम सिंह, श्याम लाल राय, हरिविलास सिंह, अनिल राय, निर्मल कुमार तांती, कमल किशोर सहित दर्जनों सदस्य लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version