नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिये झामुमो ने किया धन संग्रह

20,540 रुपये की भेजी गयी फोटो नं 30 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: गुरूवार को धन संग्रह करते झामुमो जिलाध्यक्ष व कार्यकर्तागण प्रतिनिधि, साहिबगंज नेपाल में हुए भूकंप को लेकर पीडि़तों की राहत के लिये सहायता हेतु झामुमो के नेतृत्व में गुरुवार को धनसंग्रह किया गया. जिसका नेतृत्व झामुमो के जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने की. झाममो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

20,540 रुपये की भेजी गयी फोटो नं 30 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: गुरूवार को धन संग्रह करते झामुमो जिलाध्यक्ष व कार्यकर्तागण प्रतिनिधि, साहिबगंज नेपाल में हुए भूकंप को लेकर पीडि़तों की राहत के लिये सहायता हेतु झामुमो के नेतृत्व में गुरुवार को धनसंग्रह किया गया. जिसका नेतृत्व झामुमो के जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने की. झाममो के बैनर तले सभी कार्यकर्ता पूरे साहिबगंज में धन संग्रह किया. जिसमें कुल 20,540 रुपये संग्रहित किये गये. झामुमो ने जमा हुई राशि को भूकंप पीडि़तों के लिए भेज दिया है. मौके पर सचिव जोसेफ सोरेन, अब्दुल कादिर, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नगर उपाध्यक्ष मंटा मंडल, राजू अंसारी, शांहजहां अंसारी, जब्बार अंसारी, पप्पू अंसारी, दिनेश सिंह, मनोज तांती, दिनेश पासवान, सरफराज आलम, कुंदन यादव, अमरेंद्र ठाकुर, संजय यादव, जेम्स किस्कू सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version