ओके…. यज्ञ मेला में उमड़ी भारी भीड़

फोटो नं 30 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: गुरुवार को करतब दिखाती जादूगरनी प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के शोभनपुर मठिया में चल रहे नौ दिवसीय यज्ञ मंे गुरुवार को यज्ञ स्थल पर लगे जादू के जलवे को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बताया कि जादूगरनी शिवानी सरकार के जादू अद्भूत हैं. जिसमें लड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

फोटो नं 30 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: गुरुवार को करतब दिखाती जादूगरनी प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के शोभनपुर मठिया में चल रहे नौ दिवसीय यज्ञ मंे गुरुवार को यज्ञ स्थल पर लगे जादू के जलवे को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बताया कि जादूगरनी शिवानी सरकार के जादू अद्भूत हैं. जिसमें लड़की को गायब करना, लड़की को तीन टुकड़ों में परिवर्तित कर देना, तलवार को अपने मुंह में पूरी तरह समा लेना आदि करतब की लोगों ने काफी सराहना की.

Next Article

Exit mobile version