भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर सर्वदलीय बैठक, बंद करने का निर्णय

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के कॉलेज रोड स्थित मछुआ सोसाइटी के प्रांगण में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक झारखंड विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, झारखंड राज्य में स्थानीय नीति लागू करने व नियोजन नीति लागू करने में समन्वय समिति स्थापित किया जायेगा. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के कॉलेज रोड स्थित मछुआ सोसाइटी के प्रांगण में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक झारखंड विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, झारखंड राज्य में स्थानीय नीति लागू करने व नियोजन नीति लागू करने में समन्वय समिति स्थापित किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आगामी चार मई को साहिबगंज जिला को पूरी तरह से बंद किया जायेगा. इस दौरान सड़क व रेल मार्ग को पूरी तरह बंद किया जायेगा. बंद में सभी दल के पंचायत स्तर से लेकर जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक के बाद सभी दल के कार्यकर्ताओं ने नेपाल में हुए भूकंप में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना की गई. मौके पर पूर्व विधायक थॉमस सोरेन, राजीव चौधरी, जगतकिशोर यादव, कुंदन साह, मुन्ना यादव, पंकज यादव, अजीत शर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, जयंत पासवान, विनोद भगत, बिंदू सोरेन, गोपाल प्रसाद प्रमाणिक, निखिल यादव, बेनेड्रिक हेंब्रम, अनिल कुमार यादव समेत अन्य उपस्थित थे.——————————-फोटो नंबर 30 एसबीजी 04 हैकैप्सन: गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में उपस्थित नेतागण.

Next Article

Exit mobile version