मालगाड़ी से एक शव बरामद

साहिबगंज . सकरीगली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की एक बोगी से रेल थाना पुलिस ने शनिवार को 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेल थाना पुलिस के अनुसार सकरीगली रेलवे स्टेशन के एएसएम सी मंडल वर्मा ने शव होने की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

साहिबगंज . सकरीगली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की एक बोगी से रेल थाना पुलिस ने शनिवार को 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेल थाना पुलिस के अनुसार सकरीगली रेलवे स्टेशन के एएसएम सी मंडल वर्मा ने शव होने की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस ने मालगाड़ी के बोगी नंबर डब्ल्यूआर 003009 से शव को बरामद किया. रेल पुलिस ने मामले की यूडी केस दर्ज कर छानबीन कर रही है.