यूएनडीपी नमामि गंगा परियोजना में तकनीकी व मैन पॉवर से करेंगे मदद : जिवाकिम

संवाददाता, साहिबगंजयूएनडीपी नमामि गंगे परियोजना में तकनीकी एव मैन पावर के साथ मदद करेंगे. यह बातें यूएनडीपी वाटर डीविजन स्टॉक होम के जीवाकिम हड़ाम ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक में कही. इसके पूर्व टीम के सदस्यों ने शौचालय निर्माण के स्थलीय जांच महादेवगंज, गंगा प्रसाद, पूरब मध्य के क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजयूएनडीपी नमामि गंगे परियोजना में तकनीकी एव मैन पावर के साथ मदद करेंगे. यह बातें यूएनडीपी वाटर डीविजन स्टॉक होम के जीवाकिम हड़ाम ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक में कही. इसके पूर्व टीम के सदस्यों ने शौचालय निर्माण के स्थलीय जांच महादेवगंज, गंगा प्रसाद, पूरब मध्य के क्षेत्रों में जाकर की. साथ ही वोट से समदासीज तक जाकर सिवरेज सिस्टम एवं अन्य मामलों की जांच की. बैठक को संबोधित करते हुए यूएनडीपी कन्सलटेंट सेवानिवृत्त सचिव पर्यावरण मंत्रालय बी राजगोपालन ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य से अभी तक किये गये कार्यों से संतुष्ट हैं. लेकिन स्मार्ट सिटी बनने के बाद इस शहर में और भी कई योजनाओं को पूरा करना है. बैठक में सभी कार्यों की जानकारी ली तथा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले के 6 प्रखंडों के 33 पंचायत के 78 गांव में 47 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहे 39.404 शौचालय निर्माण की कार्य प्रगति की स्थल निरीक्षण किया. मौके पर यूएनडीपी नई दिल्ली के प्रोग्राम एनेलिस्ट सुनील पडाले, झारखंड प्रतिनिधि आरएन दस्वनिधि, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद, डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, सदर एसडीओ जितेंद्र देव, राजमहल एसडीओ विधान चंद्र चौधरी, नप पदाधिकारी सीके यादव, राजमहल, तालझारी, सदर, बरहरवा, उधवा के बीडीओ, नप राजमहल के पदाधिकारी, डीपीओ राजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. विकास भवन में बैठक के बाद वापस लौट गये.———————-फोटो नं 2 एसबीजी 15,16 हैं.कैप्सन: शनिववार को बैठक करते यूएनडीपी के पदाधिकारी, महादेवगंज गांव में निरीक्षण करते टीम के सदस्यगण.

Next Article

Exit mobile version