फॉसिल्स पार्क देखने पहुंचे वन संरक्षक

मंडरो : वन संरक्षक दुमका एमके सिंह ने शनिवार को मंडरो प्रखंड स्थित फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में धीरे धीरे विलुप्त हो रहे पत्थरों को संरक्षण के लिए कटीले तार से घेराबंदी पहाड़ के किये जाने पर नाकाफी बताया. साथ ही लगभग 150 करोड़ की लागत से इस क्षेत्र का चहुंमुखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:50 AM
मंडरो : वन संरक्षक दुमका एमके सिंह ने शनिवार को मंडरो प्रखंड स्थित फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में धीरे धीरे विलुप्त हो रहे पत्थरों को संरक्षण के लिए कटीले तार से घेराबंदी पहाड़ के किये जाने पर नाकाफी बताया.
साथ ही लगभग 150 करोड़ की लागत से इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने को लेकर स्थलीय जांच की तथा वन क्षेत्र को संरक्षित व सुरक्षित रखने पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर श्री सिंह ने बास्कोबेड़ो, तारला, गुरनी पहाड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छह माह के अंदर म्यूजियम सह पार्क बनाने के लिये डीपीआर बनाकर शुरू करना हैं.
साथ ही रैयत लोगों की जमीन भी लेनी है.जिसका मुआवजा भी दिया जायेगा. इस पार्क को बनाने के लिये तेजी से कार्य करना हैं. इसी के तहत जांच की गई हैं. वन सचिव को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. मौके पर डीएफओ सुशील सोरेन, एसी निरंजन कुमार, भूगर्भ शा के प्रो रंजीत कुमार सिंह, बीडीओ रोशन साह सहित कई हलका कर्मचारी व अमीन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version