ओके.. वैशाख पूर्णिमा पर सत्संग आयोजित
संवाददाता, साहिबगंजवैशाख पूर्णिमा पर संत सम्राट सत गुरु कबीर साहेब की एक दिवसीय सत्संग गांधी चौक कबीर आश्रम में रविवार को किया गया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर बंगाल, बिहार व झारखंड के संत व महंत भी हिस्सा लिया. इसमें पश्चिम बंगाल के महंत राम साहेब जी मुख्य वक्ता […]
संवाददाता, साहिबगंजवैशाख पूर्णिमा पर संत सम्राट सत गुरु कबीर साहेब की एक दिवसीय सत्संग गांधी चौक कबीर आश्रम में रविवार को किया गया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर बंगाल, बिहार व झारखंड के संत व महंत भी हिस्सा लिया. इसमें पश्चिम बंगाल के महंत राम साहेब जी मुख्य वक्ता के रूप में सभी संत को संबोधित किया. इस अवसर पर जयनाथ दास, जगदीश दास, मोहन दास, हरिहर दास, रूदल दास, श्याम सुंदर दास, मोहन दास, काशी दास, भरत दास, सुभाष दास, परियाग दास, राधा दासिन, सुनैना दासिन, कुसुमा दासिन, संत नारायण साहेब, महंत चन्नू साहेब मौजूद थे. मौके पर संत शकर दास ने कहा कि आने वाले ज्येष्ठ पूर्णिमा को संत सम्राट सत्य गुरु का प्रकट दिवस समारोह एवं शोभा यात्रा निकाली जायेगी. ……………………………….फफोटो न0ं 3 एसबीजी 15 हैकैप्सन- रविवार को सत्संग करते संत