इंद्रधनुष के लिए जिला स्तरीय टीम गठित

साहिबगंज . सात से 14 मई तक चलने वाले द्वितीय चक्र के तहत इंद्र धनुष कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है. सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अभियान निदेशक, निदेशक प्रमुख, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीसी को जानकारी दिया गया है. जिसके तहत आरसीएच पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:03 PM

साहिबगंज . सात से 14 मई तक चलने वाले द्वितीय चक्र के तहत इंद्र धनुष कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है. सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अभियान निदेशक, निदेशक प्रमुख, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीसी को जानकारी दिया गया है.

जिसके तहत आरसीएच पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह को सदर, ग्रामीण, तालझारी व बोरियो प्रखंड, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे को सदर व शहरी प्रखंड, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा पतना व बरहेट प्रखंड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव कुमार को राजमहल व उधवा प्रखंड, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण सिंह को बरहरवा प्रखंड का दायित्व दिया गया है. जो पल्स पोलियो राउंड की तरह संध्या में जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version