ओके::विदाई समारोह आयोजित
फोटो नं 3 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: रविवार को विदाई समारोह में उपस्थित बाबा व अन्य प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी स्थित हाजीपुर में 1008 महारुद्र यज्ञ के समापन के बाद रविवार को यज्ञ परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में यज्ञ समिति द्वारा रामभूषण जी महाराज उर्फ उडि़या बाबा को वस्त्र व माला पहना […]
फोटो नं 3 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: रविवार को विदाई समारोह में उपस्थित बाबा व अन्य प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी स्थित हाजीपुर में 1008 महारुद्र यज्ञ के समापन के बाद रविवार को यज्ञ परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में यज्ञ समिति द्वारा रामभूषण जी महाराज उर्फ उडि़या बाबा को वस्त्र व माला पहना कर विदाई दी गयी. इस मौके पर समिति के विनोद यादव, टिंका शर्मा, मनोज महतो, अशोक ओझा, छोटे ओझा, अरुण सिंह, बबलू मिश्रा आदि उपस्थित थे.