ओके… बुध पूर्णिमा पर गंगा मइया की हुई आरती
– हर-हर गंगे के जयघोष से गंूजा गंगा तटसंवाददाता, साहिबगंजगंगा सेवा समिति द्वारा सोमवार को संध्या 6:30 बजे वैशाख बुध पूर्णिमा पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. पुरोहित रंजय कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रों के साथ आरती की शुरुआत की. इसके बाद गंगा मइया की आरती व हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा क्षेत्र […]
– हर-हर गंगे के जयघोष से गंूजा गंगा तटसंवाददाता, साहिबगंजगंगा सेवा समिति द्वारा सोमवार को संध्या 6:30 बजे वैशाख बुध पूर्णिमा पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. पुरोहित रंजय कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रों के साथ आरती की शुरुआत की. इसके बाद गंगा मइया की आरती व हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. आरती मंे भाग लेने के लिये आसपास के दर्जनों लोग पहुंच गये. कार्यक्रम को सफल बनाने मंे विष्णु देव राउत, तिलक कुमार, प्रमोद पांडेय, पंकज वर्मा, सुबोध राउत, डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रिंस गुप्ता, अमित सिंह, इंद्रकांत प्रसाद, मनोज तिवारी, शशि सुमन, दिलीप तांती, प्रमोद कुमार, मनोज, विक्की, प्रदीप साह, मंटू पासवान, शंभु गुप्ता, प्रणव कुमार, गौरीशंकर, सतीश कुमार, प्रमोद तांती, रेखा देवी, गीता देवी, सीता देवी, रंजीता देवी ने योगदान किया…………………………………………………..फोटों नं 4 एसबीजी 28 हैं.कैप्सन: सोमवार को गंगा आरती करते पुरोहित.