अेके… छात्र-छात्राओं से बनवायें हाजरी : बीइइओ

फोटो नं 5 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: मंगलवार को गोष्ठी मंे उपस्थित बीइइओ व अन्यउपस्थित प्रधान शिक्षकगण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रत्येक विद्यालय के शिक्षण अब कक्षा तीन से अष्टम के छात्र-छात्राओं से खूद हाजरी बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दें. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में सदर प्रखंड के सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

फोटो नं 5 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: मंगलवार को गोष्ठी मंे उपस्थित बीइइओ व अन्यउपस्थित प्रधान शिक्षकगण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रत्येक विद्यालय के शिक्षण अब कक्षा तीन से अष्टम के छात्र-छात्राओं से खूद हाजरी बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दें. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में सदर प्रखंड के सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में कहीं. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम एक मई से पूरे राज्य के विद्यालयों में प्रारंभ हो चुका हैं. अगर इस व्यवस्था को लागू करने मंे कोई भी शिक्षक आना कानी करते है तो वैसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन, असैनिक कार्य, विद्यालय चलें चलायें अभियान की सफलता व प्रयास कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. गोष्ठी में बीपीओ सुकृति कुमारी, मनोज यादव, विनोद सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, राम सुरेश यादव, वीणा पांडे, चंदना सिंह, गजाला प्रवीण सहित सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version