ओके…. ग्राहक सम्मेलन आयोजित

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के कलिंगा इंटरनेशल होटल में मंगलवार को कैटपीलर वैफहेलडर कंपनी द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैटपीलर के झारखंड प्रभारी सुभाजीत गांगुली ने कहा कि साहिबगंज जिला एक पिछड़ा जिला है. यहां कैटपीलर कम खर्च में मशीन उपलब्ध करा रहा है. साथ ही कैटपीलर मशीन में तेल की खपत भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:04 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के कलिंगा इंटरनेशल होटल में मंगलवार को कैटपीलर वैफहेलडर कंपनी द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैटपीलर के झारखंड प्रभारी सुभाजीत गांगुली ने कहा कि साहिबगंज जिला एक पिछड़ा जिला है. यहां कैटपीलर कम खर्च में मशीन उपलब्ध करा रहा है. साथ ही कैटपीलर मशीन में तेल की खपत भी कम है. कैटपीलर अच्छे क्वालिटी का पंप आया है जो पहाड़ी क्षेत्र मंे अच्छा काम करता है. मौके पर झारखंड सर्विस हेड जेपी नारायण, शैलेंद्र कुमार, जियाउल, कौशिक, तपन संथाल परगना सर्विस कार्य देखते हुए. मौके पर सुरेंद्र नाथ तिवारी, मो आरिफ, अजय जयसवाल, मोनू सिंह, संजय जयसवाल, दिग्विजय वर्णवाल, चंदन भगत आदि थे.

Next Article

Exit mobile version