चिकित्सक हत्या की हो सीबीआइ जांच

साहिबगंज नगर . मृतक डॉ आरबी चौधरी के भाई रामेश्वर चौधरी जो बाढ़ में वकील हैं, उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि अपहरण व फिरौती तो एक बहाना है हकीकत कुछ और है. उन्होंने भाई के हत्या मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. कहा : सीबीआइ जांच से सारा मामला सामने आ जायेगा.फोटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

साहिबगंज नगर . मृतक डॉ आरबी चौधरी के भाई रामेश्वर चौधरी जो बाढ़ में वकील हैं, उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि अपहरण व फिरौती तो एक बहाना है हकीकत कुछ और है. उन्होंने भाई के हत्या मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. कहा : सीबीआइ जांच से सारा मामला सामने आ जायेगा.फोटों नं 6 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: भाई रामेश्वर चौधरी.———————ममता ने नहीं खोला मुंहफोटों नं 6 एसबीजी17 हैं.कैप्सन: स्टॉफ नर्स ममताप्रतिनिधि, साहिबगंजमृतक डॉ चौधरी के छोटे पुत्र अंकित कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पिताजी जब अगवा हो चुके थे और अपराधियों ने मोबाइल पर पापा से बात हुई थी. पापा ने एक ही बात कहा कि ममता से बात करो उसे सब कुछ पता है. लेकिन जब मीडिया कर्मी डॉ चौधरी के स्टाफ नर्स ममता से बात करने का प्रयास किया तो वे डॉ चौधरी के आवास से निकल कर दूसरी तरफ चल गयीं और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मीडिया कर्मियों ने फिर भी उन्हें नहीं छोड़ा और अंतिम प्रयास भी किया बात करने को, लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि डॉ साहब को हम नहीं जानते हैं जो भी पूछना है उनकी पत्नी से पूछिये सब पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version