ओके…. जिप सदस्य ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
प्रतिनिधि, बोरियो बरहेट प्रखंड अंतर्गत बोरबांध पंचायत के जमालपुर गांव में बीआरजीएफ योजना के तहत 12.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास बरहेट पश्चिमी भाग के जिप सदस्य मीना बेसरा ने किया. पीसीसी सड़क मधवा ठाकुर के घर से चंदन मड़ैया के घर तक बनेगी. इस मौके पर भाजयुमो के […]
प्रतिनिधि, बोरियो बरहेट प्रखंड अंतर्गत बोरबांध पंचायत के जमालपुर गांव में बीआरजीएफ योजना के तहत 12.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास बरहेट पश्चिमी भाग के जिप सदस्य मीना बेसरा ने किया. पीसीसी सड़क मधवा ठाकुर के घर से चंदन मड़ैया के घर तक बनेगी. इस मौके पर भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजाराज मरांडी, सचिव मजिबुर रहमान, संवेदक समीम आलम, सुहागिनी बेसरा, अलीमुद्दीन, मोमीन, गांव के ग्राम प्रधान आदि ग्रामीण उपस्थिति थे. ………..फोटों नं 6 एसबीजी 28 हैं.कैप्सन: बुधवार को सड़क का शिलान्यास करती जिप सदस्या