प्रदीप :::: डॉ चौधरी के परिजनों से मिले

संवाददाता, साहिबगंजप्रदीप यादव डॉ आरबी चौधरी के परिवार से भी मिले. गुरुवार को स्टेडियम रोड इंदिरा कॉलोनी स्थित डॉ चौधरी के आवास पर उनकी विधवा व दोनों पुत्रों से मिल कर उनका ढांढस बंधाया. कहा झाविमो पार्टी उनके इस दुख की घड़ी में साथ है. कहा : राज्य में लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

संवाददाता, साहिबगंजप्रदीप यादव डॉ आरबी चौधरी के परिवार से भी मिले. गुरुवार को स्टेडियम रोड इंदिरा कॉलोनी स्थित डॉ चौधरी के आवास पर उनकी विधवा व दोनों पुत्रों से मिल कर उनका ढांढस बंधाया. कहा झाविमो पार्टी उनके इस दुख की घड़ी में साथ है. कहा : राज्य में लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज नहीं है. घटना के बाद राज्य सरकार के समक्ष कई सवाल रखे हैं. डॉ चौधरी की विधवा निर्मला देवी ने कहा एसपी से काफी विनती की कि आप मोबाइल लोकेशन जांच कर कार्रवाई करें लेकिन एसपी ने सिर्फ आश्वासन दिया. कहते रहे कि टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा अपहरणकर्ता पहले रांची, बाद में हजारीबाग, लातेहार, व गुमला बुला रहे थे. बोलेरो से आकर एक सुनसान जगह पर पैसा रख देने की बात कही. कई बार उनके पति के मोबाइल से बात 10 से 15 मिनट तक हुआ. यदि प्रशासन चाहता तो मोबाइल लोकेशन से अपहरणकर्ता को पकड़ सकता था. लेकिन ऐसा नहीं किया, पूरी तरह सरकार व प्रशासन विफल रही. उन्होंने कहा कि जितना पैसा था अपहरणकर्ता को दे दिये. लेकिन सरकार मुआवजा राशि के अलावे पेंशन शुरू करे जिससे कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. प्रदीप यादव ने धरना प्रदर्शन के अलावे सरकार एवं पदाधिकारी से बात कर हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष आरके यादव, कुंदन साह, शाहिद इकबाल, राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.————————-फोटो नं 7 ए सबीजी 14 हैं.कैप्सन: गुरूवार को डॉ आरबी चौधरी के परिजन से मिलते प्रदीप यादव व अन्य.

Next Article

Exit mobile version