कर्मचारी विरोधी है राज्य सरकार

साहिबगंज : पीएचइडी कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक रविवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए सहदेव यादव ने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार कर्मचारी विरोधी है. कर्मचारी के हित की अनदेखी व टालमटोल कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 12:45 AM

साहिबगंज : पीएचइडी कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक रविवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए सहदेव यादव ने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार कर्मचारी विरोधी है.

कर्मचारी के हित की अनदेखी टालमटोल कर रही है. सभी लोगों को गोलबंद होकर आंदोलन करना होगा. बैठक में पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से संघद्वारा पारित प्रस्ताव मांग को मानने की बात कही गयी. यदि मांगें नहीं मानी जाती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होने की बात कही गई. बैठक में 27 सूत्री मांगों को लेकर 30 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समीप धरना देने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पीएचइडी शाखा के अनुमंडल शाखा का संयोजक मंडल का गठन किया गया. जिसमें संयोजक चंद्रशेख पांडेय, अध्यक्ष रामविलास यादव, कोषाध्यक्ष सुनील साह, सदस्य मनोज चटर्जी, शिवबालक यादव, श्याम सुंदर झा, रंगलाल यादव, सहदेव यादव, दिनेश पासवान बनाये गये.

ये भी थे मौजूद

संजय कुमार, सहदेव यादव, श्याम लाल राय, परशुराम सिंह, निर्मल तांती, सत्यनारायण मंडल, रामविलास यादव, कामेश्वर प्रसाद, योगेंद्र उरांव, अरुण मिश्र, मनोज चटर्जी, सुशील साह आदि.

Next Article

Exit mobile version