साक्षरता का दिया संदेश

साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला साक्षरता समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. समिति के भोलानाथ पांडे ने हरी झंडी दिखा कर साक्षरता रैली को रवाना किया. इस दौरान जन–जन तक साक्षरता का संदेश पहुंचे, साक्षरता का वातावरण निर्माण के लिए पंचगढ़ में साक्षरता से जुड़े साक्षरता कर्मियों की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 12:45 AM

साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला साक्षरता समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. समिति के भोलानाथ पांडे ने हरी झंडी दिखा कर साक्षरता रैली को रवाना किया.

इस दौरान जनजन तक साक्षरता का संदेश पहुंचे, साक्षरता का वातावरण निर्माण के लिए पंचगढ़ में साक्षरता से जुड़े साक्षरता कर्मियों की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

भारतीय युवा क्लब साहिबगंज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों के बीच साक्षरता का संदेश दिया गया. मौके पर बताया गया कि साक्षरता का पारिवारिक सर्वेक्षण होगा. इसमें 80 वर्ष के पुरुष महिलाएं शामिल होंगी. जिला के 166 पंचायतों के लिए लोक शिक्षा केंद्र में महिला पुरुष प्रेरक का चयन किया गया है.

जिला साक्षरता समिति साक्षरता सर्वेक्षण में सबों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करती है. रैली गांधी मोड़ से शुरू होकर बाटा रोड, सब्जी मंडी, एलसी रोड, पश्चिमी रेलवे फाटक होते हुए हटिया पहुंची. मौके पर भारती युवा क्लब के चंद्रशेखर उरांव, दयानंद, जीतू जयबधंन, पूजा कुमारी, हीना, काजल,मेनका,अतुल, पूजा कुमारी, संतोष, शिवम गोस्वामी, राजीव, सागर, बेबी कुमारी, दयानंद, मिथिलेश, साक्षरता कार्यालय के विनोद कुमार, सदानंद यादव, त्रिवेणी साह, सत्तन रविदास, सदानंद गोस्वामी, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, अतुल यादव, सदानंद गोस्वामी, मुनीजी पांडे सहित दर्जनों साक्षरता कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version