राजमहल-तीनपहाड़ पथ किया जाम

राजमहल : पिछले तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के मंडई निवासी शिवकुमार मंडल बुरी तरह घायल हो गये थे. पटना अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. पांच घंटे बाद पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:50 AM
राजमहल : पिछले तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के मंडई निवासी शिवकुमार मंडल बुरी तरह घायल हो गये थे. पटना अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी.
इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. पांच घंटे बाद पदाधिकारियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा. मौके पर सीओ जियाउल अंसारी व थाना प्रभारी द्वारिका राम सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर परिजनों व ग्रामिणों से वार्ता की.
दिया मुआवजा
सीओ श्री अंसारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत कर दिया जायेगा.
इंदिरा आवास तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामिणों ने लगभग पांच घंटे के बाद जाम हटा दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version