हक के लिए आंदोलित पहाड़िया

साहिबगंज : अखिल भारतीय आदिम जनजाति पहाड़िया विकास समिति के अध्यक्ष हिना पहाड़िन व सूर्या पहाड़िया के नेतृत्व में 10 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर धरना प्रदर्शन व मांगों से संबंधित पत्र डीसी को सौंपा. जिसमें कहा है कि बैंक लोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:51 AM
साहिबगंज : अखिल भारतीय आदिम जनजाति पहाड़िया विकास समिति के अध्यक्ष हिना पहाड़िन व सूर्या पहाड़िया के नेतृत्व में 10 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर धरना प्रदर्शन व मांगों से संबंधित पत्र डीसी को सौंपा.
जिसमें कहा है कि बैंक लोन को माफ कराने एवं पहाड़िया की भूमि बिक्री पर रोक लगाने, केसीसी लोन में वनांचल ग्रामीण बैंक महाराजपुर द्वारा अवैध तरीके से सूची भेजकर ¬ण माफ करने पर घोटाला का आरोप लगाया. साथ ही आदिम जनजाति पहाड़िया की जमीन बेचने, आंगनबाड़ी केंद्र आमझोर, जानी भीठा, चूहा पहाड़, चमदीबेड़ो में सेविका बहाल करने, मानव तस्करी पर रोक लगाने, दिवाकालीन विद्यालय कालीभिठा में शिक्षक बहाल करने, मनरेगा के तहत रोजगार देने, जन वितरण प्रणाली के दुकान से सामान देने सहित 10 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया.
धरना के बाद डीसी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उनके मामलों को देखा जायेगा. मौके पर अशोक पहाड़िया, हीरा पहाड़िया, शंकर पहाड़िया, गोविंद मालतो, सामू पहाड़िया, बांगो पहाड़िया सहित सैकड़ों पहाड़िया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version