ओके ::: दो पर फायरिंग करने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

साहिबगंज. शहर के काटरगंज निवासी विमल यादव व मुकेश यादव पर नगर थाना पुलिस ने गोली चलाने, मारपीट करने व दुकान से 25 हजार रुपये लुटने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों पर शहर के चैती दुर्गा स्थित वाइन शॉप नंबर तीन पर कार्यरत कर्मचारी राजकुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

साहिबगंज. शहर के काटरगंज निवासी विमल यादव व मुकेश यादव पर नगर थाना पुलिस ने गोली चलाने, मारपीट करने व दुकान से 25 हजार रुपये लुटने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों पर शहर के चैती दुर्गा स्थित वाइन शॉप नंबर तीन पर कार्यरत कर्मचारी राजकुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार बीती सात मई की शाम विमल यादव, मुकेश यादव व अन्य पांच छह व्यक्ति उनके वाइन शॉप पर पहुंचे और शराब व बियर लिये. रुपये मांगने पर गाली-गलौज करने लगे. इसी क्रम में मुकेश यादव ने दुकान के गल्ला से करीब 25 हजार रुपये निकाल लिये तथा प्रतिमाह 50 हजार रुपये रंगदारी देने की धमकी दी. इसके बाद लौटने के क्रम में एक गोली फायरिंग भी की. इधर, नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 133/15, धारा 147,149,448,384,380,323,504 आइपीसी 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.