ओके ::::: प्रधान जिला जज ने किया विधि विज्ञान का महत्व एवं अपराध का दृश्य किताब का विमोचन
अधिवक्ता व छात्र के लिए उपयोगी होगा पुस्तक : पांडेफोटो नंबर 9एसबीजी 4हैकैप्सन: शनिवार को पुस्तक का विमोचन करते प्रधान न्यायधिश व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज विधि विज्ञान का महत्व एवं अपराध का दृश्य किताब का विमोचन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे द्वारा किया गया. मौके पर श्री पांडे ने कहा कि यह […]
अधिवक्ता व छात्र के लिए उपयोगी होगा पुस्तक : पांडेफोटो नंबर 9एसबीजी 4हैकैप्सन: शनिवार को पुस्तक का विमोचन करते प्रधान न्यायधिश व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज विधि विज्ञान का महत्व एवं अपराध का दृश्य किताब का विमोचन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे द्वारा किया गया. मौके पर श्री पांडे ने कहा कि यह पुस्तक विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं एवं विधि के छात्रों के लिये उपयोगी होगी. वहीं बार के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे साहिबगंज जिले के लिये गौरव की बात है. हमारे सदस्य शिवशंकर दुबे ने इस पुस्तक की रचना कर न्याय के छात्रों अमूल्य भेंट प्रदान किया है. वहीं कार्यक्रम के मंच पर पुस्तक के रचियता अधिवक्ता शिवशंकर दुबे ने कहा कि यह पुस्तक लिखने की प्रेरणा जश्मदीद गवाह नहीं रहने के कारण साक्ष्य के अभाव में मुक्त होते देख कर मिली थी. मौके पर सीजेएम राजीव कुमार सिन्हा, एसीजेएम सुभाष, एसबीजेएम अजय कुमार श्रीवास्तव, रजिस्टार अभाष वर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एएम त्रिपाठी, प्रो रंजीत सिंह, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन विजय सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.