ओके :::: तालझारी में नशाखुरानी की शिकार हुई युवती
फोटो नं 9 एसबीजी30 हैं.कैप्सन: शनिवार को भटकी युवती प्रतिनिधि, तालझारी तालझारी के लालमाटी गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवती को नशे की हालत में भटकते हुए पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे राजमहल पुलिस के हवाले कर दिया. राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम ने पूछताछ की. जिसमें युवती ने अपना नाम जैदा […]
फोटो नं 9 एसबीजी30 हैं.कैप्सन: शनिवार को भटकी युवती प्रतिनिधि, तालझारी तालझारी के लालमाटी गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवती को नशे की हालत में भटकते हुए पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे राजमहल पुलिस के हवाले कर दिया. राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम ने पूछताछ की. जिसमें युवती ने अपना नाम जैदा खातून, पिता आजाद अली, अर्जुनपुर, फरक्का निवासी बताया. युवती कटवा जमालपुर अप ट्रेन से उतरी थी. पुलिस ने युवती के पिता को सूचित कर दिया है. पिता के आने के बाद उसे सुपुर्द कर दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार युवती नशा खुरानी गिरोह की शिकार हो गई थी.