मिथुन के घर बहुभोज में रची थी साजिश
टिंका पासवान ने चलायी थी पहली गोलीप्रतिनिधि, साहिबगंजभाजयुमो नेता गब्बर पासवान की हत्या की साजिश बीते सात मई को हत्यारोपी मिथुन पासवान के बहुभोज में रची गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैस गोदाम में मिथुन पासवान की शादी के बाद बहुभोज कार्यक्रम में शहर के कई अपराधी शामिल हुए थे. इसमें मुन्ना […]
टिंका पासवान ने चलायी थी पहली गोलीप्रतिनिधि, साहिबगंजभाजयुमो नेता गब्बर पासवान की हत्या की साजिश बीते सात मई को हत्यारोपी मिथुन पासवान के बहुभोज में रची गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैस गोदाम में मिथुन पासवान की शादी के बाद बहुभोज कार्यक्रम में शहर के कई अपराधी शामिल हुए थे. इसमें मुन्ना मंडल के भी शामिल होने की खबर है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बहुभोज में शामिल हुए अपराधियों ने गब्बर पासवान के घर के पास ही एक मकान में बैठ कर जमकर शराब पी थी. शराब पीने के दौरान ही गब्बर पासवान की हत्या की साजिश रची गई थी. अपराधियों ने शराब पीते हुए वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग भी तय की. इसके बाद प्लानिंग के तहत ही गब्बर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस को हत्यारोपी विश्वजीत व अजनीश पासवान से पूछताछ में पता चला कि टिंका पासवान ने गब्बर पर पहली गोली चलाई थी.