11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध जल

आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या पर प्रशासन गंभीर साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में पीएचइडी विभाग की ओर से सोमवार को आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि अप्रैल, 2014 तक केंद्रीय टीम के सहयोग से आर्सेनिक युक्त पानी के निष्पादन […]

आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या पर प्रशासन गंभीर

साहिबगंज : विकास भवन के सभागार में पीएचइडी विभाग की ओर से सोमवार को आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि अप्रैल, 2014 तक केंद्रीय टीम के सहयोग से आर्सेनिक युक्त पानी के निष्पादन का कार्य शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि उधवा के तीन पंचायत पूर्वी उधवा, अमानत दियारा, मोहनपुर तथा मंडरो प्रखंड के दामिन भिट्ठा, महादेववरण, अंबाडीहा में आर्सेनिक युक्त पानी के निष्पादन के लिए साक्षी गोड्डा प्रिया नयी दिल्ली को प्रज्ञम एनजीओ के मदद से कार्य मिला है. जो मार्च तक डीपीआर तैयार कर केंद्र को देंगे.

स्वीकृति मिलते ही अप्रैल से कार्य शुरू हो जायेगा. इन पंचायतों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

डीसी मुथू कुमार ने कहा कि स्वच्छ पानी मिले इसके लिए सरकार प्रशासन कार्य कर रही है. सदर बरहेट प्रखंड के फ्लोराइड आर्सेनिक युक्त पानी को स्वच्छ करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी आम नागरिक को पानी की दिक्कत हो रही है तथा उसे ठीक कराना है, तो वे झारखंड मोबाइल वाणी नंबर 08800097458 (टॉल फ्री) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसके पूर्व जिप अध्यक्ष डीसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सहित एनजीओ के प्रतिनिधि, सहायक कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें