72 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी, तो होगा आंदोलन : विधायक

बोरियो. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने पुलिस को 72 घंटे में सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने अल्टीमेटम दिया था. कहा था अरापितों की गिरफ्तारी नहीं होती हैै तो भाजपा कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. अब पुलिस को दिये गये समय खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी है. लिहाजा अबतक पुलिस महज कुछ ही हत्यारोपित को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:03 PM

बोरियो. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने पुलिस को 72 घंटे में सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने अल्टीमेटम दिया था. कहा था अरापितों की गिरफ्तारी नहीं होती हैै तो भाजपा कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. अब पुलिस को दिये गये समय खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी है. लिहाजा अबतक पुलिस महज कुछ ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर पाई है. इस पर विधायक श्री मरांडी ने कहा कि 72 घंटे में सभी आरोपियों को नहीं पकड़ती है तो आंदोलन हर हाल में किया जायेगा. कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त कोटालपोखर . भाजयुमो के नगर अध्यक्ष गब्बर पासवान की हत्या से कोटालपोखर के कार्यकर्ताओं ने शोक व्याप्त है. इसको लेकर एक शोकसभा का आयोजन किया. इसमें मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजीत साह, नंदलाल साहा, तूफानी साह, शंकर माली, जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, कृष्णकांत मंडल, संदीप कुमार सिंह, सुब्रत सोरेन, दुर्गेश साहा, पुनीत मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version