ओके ::: शासी निकाय की बैठक में महाविद्यालय के विकास पर चर्चा

फोटो नं 10 एसबीजी 22 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक कर बाहर निकलते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, तीनपहाड़राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बबनगामा मोड़ स्थित इंटर कॉलेज तीनपहाड़ में रविवार की शाम को शिक्षाविद् काशी निकाय गठन को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जन्मेजय साह ने की. जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

फोटो नं 10 एसबीजी 22 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक कर बाहर निकलते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, तीनपहाड़राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बबनगामा मोड़ स्थित इंटर कॉलेज तीनपहाड़ में रविवार की शाम को शिक्षाविद् काशी निकाय गठन को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जन्मेजय साह ने की. जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अनंत ओझा, अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे. प्राचार्य श्री साह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से शासी निकाय का अध्यक्ष विधायक अनंत ओझा व सचिव लखीचंद्र यादव को बनाया गया है. विधायक श्री ओझा ने बताया कि महाविद्यालय का विकास हो. इस दिशा में अधिक से अधिक प्रयास किया जायेगा. मौके पर बरहरवा बीएसके कॉलेज के प्राचार्य रघुनंदन राम, रंजीत रक्षित, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, जनार्दन यादव, किरण साह, दीपक बिहारी, अरुण साह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version