मारपीट की अलग-अलग घटना में दो महिला घायल
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजन्ना भोलिया टोला व महादेवगंज मुसलिम टोला में मारपीट की घटना में दो महिला घायल हो गयी. महादेवगंज मुसलिम टोला निवासी घायल महिला जुलजरी बीवी ने बताया कि वह अपने घर पर काम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोसी बुद्धु शेख, दारा शेख व मुबारक शेख गाली गलौज […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजन्ना भोलिया टोला व महादेवगंज मुसलिम टोला में मारपीट की घटना में दो महिला घायल हो गयी. महादेवगंज मुसलिम टोला निवासी घायल महिला जुलजरी बीवी ने बताया कि वह अपने घर पर काम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोसी बुद्धु शेख, दारा शेख व मुबारक शेख गाली गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गयी. वहीं बड़ी कोदरजन्ना भोलिया टोली में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में आरती देवी घायल हो गयी. आरती देवी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मनोज साह, छट्ठू साह व राजेश साह ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया.