तालझारी में ईश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या
– पीके गिरोह के गुर्गे पर संदेह – मुन्ना पटाल में निर्माणाधीन मकान देखने गया था ईश्वर- चार लोगों ने मिलकर ताबड़-फोड़ गोली चलायी – दो गोली सिर में व चार सीने में गली फोटो नंबर 11 एसबीजी 19 व 20 हैकै प्सन: सोमवार को शव के समक्ष रोते बिलखते परिजन पहुंची पुलिसप्रभात खबर टोली, […]
– पीके गिरोह के गुर्गे पर संदेह – मुन्ना पटाल में निर्माणाधीन मकान देखने गया था ईश्वर- चार लोगों ने मिलकर ताबड़-फोड़ गोली चलायी – दो गोली सिर में व चार सीने में गली फोटो नंबर 11 एसबीजी 19 व 20 हैकै प्सन: सोमवार को शव के समक्ष रोते बिलखते परिजन पहुंची पुलिसप्रभात खबर टोली, साहिबगंज/ तालझारीराजमहल थाना क्षेत्र के मुन्ना पटाल में सोमवार की शाम 6:30 बजे सशस्त्र अपराधियों ने कुख्यात अपराधी ईश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गये. वारदात को पीके गिरोह के गुर्गे के द्वारा अंजाम दिये जाने का संदेह पुलिस को है. जानकारी के अनुसार, पूर्व के अपराधी 45 वर्षीय ईश्वर मंडल मुन्ना पटाल में अपना निर्माणधीन मकान का कार्य देखने के लिए गया था. इसी क्रम में अजय मंडल कसबा, कन्हैया स्थान के राजू मंडल, स्वागत मंडल व संतोष मंडल आये और ईश्वर मंडल के उपर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वारदात में दो गोली ईश्वर मंडल के सिर व चार गोली सीने में लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. 13 राउंड गोली चलीप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 12 से 13 राउंड गोली चली. जिससे पूरा कन्हैया स्थान क्षेत्र थर्रा गया. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम, तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास, सअनि विजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. हत्या के विरोध में पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल ले जाया गया.अपराधी को पकड़ने के लिए जारी है छापेमारी : एसपीएसपी सुनील भास्कर ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.