पांच माह बाद खुला इंटर महाविद्यालय

प्राचार्य पर दुष्कर्म के आरोप के बाद से लटका था ताला तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली स्थित संत जॉन वर्क मंस इंटर महाविद्यालय पांच माह के बाद विद्यालय प्रबंधन ने सोमवार को खोला दिया. महाविद्यालय खुलने से छात्र-छात्रओं में हर्ष का माहौल है, क्योंकि वे अब पूर्व की तरह पठन-पाठन कर करेंगे. बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:55 AM
प्राचार्य पर दुष्कर्म के आरोप के बाद से लटका था ताला
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली स्थित संत जॉन वर्क मंस इंटर महाविद्यालय पांच माह के बाद विद्यालय प्रबंधन ने सोमवार को खोला दिया. महाविद्यालय खुलने से छात्र-छात्रओं में हर्ष का माहौल है, क्योंकि वे अब पूर्व की तरह पठन-पाठन कर करेंगे. बता दें कि 24 नवंबर को विद्यालय की एक छात्र ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुसाय नाइगम के विरुद्ध दुष्क र्म का आरोप लगाया था.
प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद से ही महाविद्यालय प्रबंधन ने पठन-पाठन कार्य को बंद करा दिया था. इससे छात्र-छात्रओं क ो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. महाविद्यालय को खोलने की पहल में लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक डॉ अनिल मुमरू, अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी, क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति तीनपहाड़ व ग्रामीणों का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version