भूकंप ::: पदाधिकारी निकले कार्यालय से बाहर
फोटो नंबर 12 एसबीजी 3,4,5,6,7 हैकैप्सन: मंगलवार को सडक पर निकले लोग फटा दिवालएलसी रोड मे फटा दिवाल दिखाते लोगस्कूल की फटी दीवार दिखाते लोगसमाहरणालय के निचें पहुंचे कर्मचारी व आम नागरिकसंवाददाता साहिबगंज : शहर के विकास भवन समाहरणालयव अन्य सरकारी विभागों में मंगलवार दोपहर 12:35 एवं 1:12 बजे भूकंप आने से अफरा तफरी मच […]
फोटो नंबर 12 एसबीजी 3,4,5,6,7 हैकैप्सन: मंगलवार को सडक पर निकले लोग फटा दिवालएलसी रोड मे फटा दिवाल दिखाते लोगस्कूल की फटी दीवार दिखाते लोगसमाहरणालय के निचें पहुंचे कर्मचारी व आम नागरिकसंवाददाता साहिबगंज : शहर के विकास भवन समाहरणालयव अन्य सरकारी विभागों में मंगलवार दोपहर 12:35 एवं 1:12 बजे भूकंप आने से अफरा तफरी मच गई. अफरा तफरी व हो हल्ला होने पर समाहरणालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मचारी अपने कार्यालय कक्ष को छोड़कर समाहरणालय के मैदान में आ गये. भूकंप के कंपन को महसूस करने के बाद तेजी से कार्यालय कक्ष को छोड़कर सभी कर्मचारी व अन्य पदाधिकारी बाहर निकल गये.मोबाइल नेटवर्क हुआ व्यस्तसाहिबगंज में भूकंप के आने के बाद ही सभी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क व्यस्त हो गया. नेटवर्क के व्यस्त होने से उपभोक्ताओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.स्कूलों में दी गई छुट्टीभूंकप के आने के बाद शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. चूंकि भारतीय मौसम विभाग ने दोबारा भूकंप आने की चेतावनी दी थी. लिहाजा स्कूलों के प्रबंधनों ने किसी तरह का रिस्क न लेने को लेकर छुट्टी दे दी.क्या कहते हैं डीसीग्लोबल वार्मिंग के तहत ऐसा हुआ हैं जिले में कई स्थानों में दीवार गिरने व कई सरकारी भवन में दरार आने की खबर मिली हैं. आपदा प्रबंधन सभी पर ध्यान दे रहे हैं. जल्द ही नुकसान का आकलन कर लिया जायेगा.उमेश प्रसाद सिंहउपायुक्त.