न्ओके….नर्स डे पर नाइट टिंगल को दी श्रद्धांजलि
फोरेंस नाइटटिंगल के जन्म दिन को नर्स डे के रूप में मनाते हैंफोटो नं 12 एसबीजी 18 है.कैप्सन: मंगलवार को जिला सदर अस्पताल मे मरीजों का इलाज करती नर्स प्रतिनिधि, साहिबगंजएक ओर जहां 12 मई को लोग मदर्स डे मनाते हैं. वहीं विश्व भर में 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है. जानकारी के […]
फोरेंस नाइटटिंगल के जन्म दिन को नर्स डे के रूप में मनाते हैंफोटो नं 12 एसबीजी 18 है.कैप्सन: मंगलवार को जिला सदर अस्पताल मे मरीजों का इलाज करती नर्स प्रतिनिधि, साहिबगंजएक ओर जहां 12 मई को लोग मदर्स डे मनाते हैं. वहीं विश्व भर में 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है. जानकारी के अनुसार फोरेंस नाइटटिंगल नामक नर्स का जन्म 12 मई को 1820 को हुआ था. इसी दिन को नर्स डे घोषित किया गया. अपने जीवन काल में उन्होंने मरीजों की सेवा को धर्म मान कर किया. उनकी मृत्यु 30 अगस्त 1910 को 90 वर्ष की उम्र मे हो गयी. उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है. इस बाबत जिला सदर अस्पताल में कार्यरत ए ग्रेड नर्स डोली झा व एएनएम भाइलेट मुर्मू ने कहा कि नाइट टिंगल को आज सारी दुनियां अच्छे नर्स के नाम से याद करती है. हमलोगों का प्रयास है कि उनके मार्गदर्शन पर चल कर मरीजों की बेहतर सेवा प्रदान करे. यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.