ओके… कार्यपालक अभियंता का प्रभार बदला
साहिबगंज . जिला परिषद के जिला अभियंता हीरालाल रजक अब जिला परिषद के अलावा बतौर कार्यपालक अभियंता बरहरवा, बोरियो पतना व बरहेट प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं को अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करेंगे. यह आदेश डीसी ने आठ मई को जारी किया है. जारी आदेश के आलोक में राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यपालक अभियंता बैद्यनाथ […]
साहिबगंज . जिला परिषद के जिला अभियंता हीरालाल रजक अब जिला परिषद के अलावा बतौर कार्यपालक अभियंता बरहरवा, बोरियो पतना व बरहेट प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं को अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करेंगे. यह आदेश डीसी ने आठ मई को जारी किया है. जारी आदेश के आलोक में राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यपालक अभियंता बैद्यनाथ प्रसाद उधवा, तालझारी, राजमहल के अलावा नगर पर्षद साहिबगंज व नगर पंचायत राजमहल तथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेेंद्र सिंह साहिबगंज व मंडरो प्रखंड के अलावा आईटीडीए की योजनाओं का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करेंगे.