ओके::एएसआइ पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप

-24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की-भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष ने एएसआइ पर पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष की पिटाई की आरोप लगाया-एएसआइ मुकेश सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया फोटो नंबर 12 एसबीजी 10 हैकैप्सन: मंगलवार को आवेदन लेकर जाते लोग प्रतिनिधि, बोरियो भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर दास ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

-24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की-भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष ने एएसआइ पर पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष की पिटाई की आरोप लगाया-एएसआइ मुकेश सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया फोटो नंबर 12 एसबीजी 10 हैकैप्सन: मंगलवार को आवेदन लेकर जाते लोग प्रतिनिधि, बोरियो भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर दास ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर एएसआइ मुकेश सिंह द्वारा प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज रूंज के ऊपर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया कि हमारे कार्यकर्ता हाइवे रोड में टहल रहे थे तभी एएसआइ मुकेश सिंह गाड़ी से उतर कर डंडा से मारने लगे. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी तो पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि बीडीओ, थाना प्रभारी, स्थानीय विधायक, मुख्यमंत्री को भी दी है. इस बाबत थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि ऊपर से आदेश मिलने के बाद कोई बात बतायी जा सकती है. वहीं एएसआइ मुकेश सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. नेताओं की प्रतिक्रिया यह घटना काफी निंदनीय है. पुलिस अधीक्षक से एएसआइ पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. नरेंद्र शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. अविलंब कार्रवाई की मांग करते हैं.मिथुन यादव, प्रखंड सचिव .प्रखंड उपाध्यक्ष से मारपीट करने की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कामदेव पंडित, अभाविप कार्यसमिति सदस्य

Next Article

Exit mobile version