ओके ::::: वनाधिकार पट्टा निर्गत करने को लेकर लिया गया प्रस्ताव
फोटों नं 13 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते एसडीओ प्रतिनिधि, राजमहलअनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडलस्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक एसडीओ विधानचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने बैठक कर पतना अंचल में 24 व्यक्तिगत एवं एक सामूहिक तालझारी तथा अंचल में 71 व्यक्तिगत और एक सामूहिक वनाधिकार पट्टा देने का […]
फोटों नं 13 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते एसडीओ प्रतिनिधि, राजमहलअनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडलस्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक एसडीओ विधानचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने बैठक कर पतना अंचल में 24 व्यक्तिगत एवं एक सामूहिक तालझारी तथा अंचल में 71 व्यक्तिगत और एक सामूहिक वनाधिकार पट्टा देने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र तिवारी, तालझारी सीओ नरेश कुमार मुंडा, पतना सीओ मुकेश कुमार, मुखिया गंगी पहाडि़न, सूरज पहाडि़या व रूथ मालतो सहित अन्य उपस्थित थे.