ओके :::::: साहिबगंज कॉलेज : बीएड में नामांकन का रास्ता साफ

एनसीटीई ने कहा कि कॉलेज में आधारभूत संरचना है पर्याप्त संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में सत्र 2015-17 सी बीएड कोर्स में नामांकन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एनसीटीई नयी दिल्ली द्वारा पक्ष जानने के बाद अपने फैसले से एनसीटीई साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज को अवगत करा दिया गया है. साहिबगंज कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

एनसीटीई ने कहा कि कॉलेज में आधारभूत संरचना है पर्याप्त संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में सत्र 2015-17 सी बीएड कोर्स में नामांकन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एनसीटीई नयी दिल्ली द्वारा पक्ष जानने के बाद अपने फैसले से एनसीटीई साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज को अवगत करा दिया गया है. साहिबगंज कॉलेज के बारे में एनसीटीई ने कहा कि कॉलेज में आधारभूत संरचना पर्याप्त है. यह कॉलेज एनसीटीई के 2014 के रेगुलेशन के मुताबिक सभी मापदंडों को पूरा करता है. यहां नामांकन शुरू करने की स्वीकृति देने पर विचार किया जा सकता है. सिदो कान्हू विश्वविद्यालय ने उम्मीद जतायी है कि कॉलेजों में सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. एनसीटीई ने तीनों कॉलेजों को वर्ष 2014 के रेगुलेशन के मुताबिक 31 अक्तूबर 2015 तक सभी मापदंडों को पूरा करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी प्रो डेविड यादव ने दी.