सांसद ने किया उधवा प्रखंड के कई गांव का दौरा
प्रतिनिधि, उधवाराजमहल सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. वे प्राणपुर, पलासगाछी, पियारपुर सहित गांव में कार्यकर्ताओं से मिले और समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने दियारा क्षेत्र में हो रहे गंगा कटाव रोकथाम कार्य का जायजा लिया. श्री हांसदा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर उपायुक्त वार्ता […]
प्रतिनिधि, उधवाराजमहल सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. वे प्राणपुर, पलासगाछी, पियारपुर सहित गांव में कार्यकर्ताओं से मिले और समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने दियारा क्षेत्र में हो रहे गंगा कटाव रोकथाम कार्य का जायजा लिया. श्री हांसदा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर उपायुक्त वार्ता की जायेगी. इस अवसर पर उप प्रमुख एनुल हक अंसारी, भाजयुमो प्रखंड सचिव अयुब अली, सलाउद्दीन शेख, मधु मंडल, एहसान शेख, मो आशिफ आदि थे. ………………फोटो नं 14 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन: गुरूवार को उधवा क्षेत्र का दौरा करते सांसद