बदले गये एसआइ व एएसआइ

साहिबगंज . एसपी सुनील भास्कर ने जिले के सात पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इसमें अवर निरीक्षक विनोद उरांव को तालझारी से बरहरवा थाना, अवर निरीक्षक रासबिहारी यादव का बरहरवा से तालझारी थाना व अवर निरीक्षक जगदेव सिंह का जिरवाबाड़ी ओपी से पुलिस लाइन स्थित अभियोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 5:04 PM

साहिबगंज . एसपी सुनील भास्कर ने जिले के सात पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इसमें अवर निरीक्षक विनोद उरांव को तालझारी से बरहरवा थाना, अवर निरीक्षक रासबिहारी यादव का बरहरवा से तालझारी थाना व अवर निरीक्षक जगदेव सिंह का जिरवाबाड़ी ओपी से पुलिस लाइन स्थित अभियोजन कोषांग में स्थानांतरण किया गया है. इधर, सहायक अवर निरीक्षक बसंत सिंह का अभियोजन कोषांग से जिरवाबाड़ी ओपी, सहायक अवर निरीक्षक किशुनदेव यादव का राजमहल थाना से जिरवाबाड़ी ओपी व सहायक अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा को बरहरवा से राजमहल थाना में स्थानांतरण किया गया है.