जिले में बिछेगा सड़कों का जाल : संासद

सांसद विजय हांसदा ने स्थानीय परिसदन में की पदाधिकारियों के साथ बैठकसाहिबगंज मंे एक नया अस्पताल व पाकुड़ में बनायेंगे एक कॉलेज जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिये पदाधिकारी एकजुट हो कर करें कामसंवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में सड़कों का जाल बिछेगा. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने कही. उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 5:04 PM

सांसद विजय हांसदा ने स्थानीय परिसदन में की पदाधिकारियों के साथ बैठकसाहिबगंज मंे एक नया अस्पताल व पाकुड़ में बनायेंगे एक कॉलेज जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिये पदाधिकारी एकजुट हो कर करें कामसंवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में सड़कों का जाल बिछेगा. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने कही. उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पदाधिकारी के साथ बैठक की. कहा पूरे जिले में 60 प्रतिशत विभिन्न एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने डीसी उमेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद के अभियंता हीरा प्रसाद रजक, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद से कहा कि सड़क के अलावा गरमी को देखते हुए खराब पड़े चापानल को दुरुस्त करना है. आगे कहा कि साहिबगंज मंे एक नया अस्पताल व पाकुड़ में एक कॉलेज बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा सभी पदाधिकारी विकास की पटरी पर जिले को लाने के लिए जुट होकर काम करें. इस अवसर पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेंद्र सिंह, झामुमो नेता पंकज मिश्रा, जोसेफ सोरेन, संजीव सामू हेंब्रम, मनोज चौरसिया आदि थे.जनता की समस्याओं से हुए रूबरूसांसद विजय हांसदा शुक्रवार को सदर प्रखंड के कोदरजन्ना, बड़ी कोदरजन्ना, सकरीगली क्षेत्र में घूम घूम कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने जल्द ही बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही………फोटो नं0 15 एसबीजी 8 हैकैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते सांसद

Next Article

Exit mobile version