ओके… खनन पदाधिकारी ने की जनवितरण दुकानों की जांच

मंडरो . वितरण दिवस पर साहिबगंज उपायुक्त के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम ने शुक्रवार को मंडरो प्रखंड के बड़तल्ला एवं महादेववरण पंचायत के कई जन वितरण दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में उन्होंने उठाव व वितरण पंजी की जांच की. श्री राम ने बताया कि मंडरो प्रखंड में सुधार की आवश्यकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

मंडरो . वितरण दिवस पर साहिबगंज उपायुक्त के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम ने शुक्रवार को मंडरो प्रखंड के बड़तल्ला एवं महादेववरण पंचायत के कई जन वितरण दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में उन्होंने उठाव व वितरण पंजी की जांच की. श्री राम ने बताया कि मंडरो प्रखंड में सुधार की आवश्यकता है. मौके पर जन वितरण दुकानदार विनोद चौधरी, रूपेश चौधरी, बलराम भगत उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version