ओके… भाजपा के पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
– सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ पर लगाये कई आरोपसाहिबगंज . भाजपा के पूर्व विधायक डॉ ध्रुव भगत ने शनिवार को साहिबगंज जिला अस्पताल की अव्यवस्था एवं गरीब आदिवासी मरीजों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला सदर अस्पताल के […]
– सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ पर लगाये कई आरोपसाहिबगंज . भाजपा के पूर्व विधायक डॉ ध्रुव भगत ने शनिवार को साहिबगंज जिला अस्पताल की अव्यवस्था एवं गरीब आदिवासी मरीजों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक व संबंधित स्टाफ सिर्फ पुरजा काट कर मरीजों को चिकित्सा के नाम पर छलावा करते हैं. आकस्मिक सेवा के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. आधा पैथोलॉजिकल जांच बंद पड़ा रहता है. पानी और शौचालय की व्यवस्था भी चौपट है. अदरो निवासी मंगरू मुंडा की पुत्री सरस्वती कुमारी को एक विषैले सांप के काटने पर सही इलाज नहीं किया गया. जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गयी. उन्होंने जिला अस्पताल को जनपयोगी बनाने और चिकित्सकों व कर्मी को सुधारने की मांग की है.