जैप नौ के 25 जवानोंं हुआ मेडिकल परीक्षण

एक जवान अनफिटसभी दो माह की काउंटर इंटरजेंसी ट्रेनिंग के लिये जायेंगे रांची नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर अस्पताल के सभा कक्ष में शनिवार को डॉ एके झा, डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ रौशन खालको ने जैप नौ के एक एएसआइ, चार हवलदार, 20 जवानों की मेडिकल जांच की. किया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

एक जवान अनफिटसभी दो माह की काउंटर इंटरजेंसी ट्रेनिंग के लिये जायेंगे रांची नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर अस्पताल के सभा कक्ष में शनिवार को डॉ एके झा, डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ रौशन खालको ने जैप नौ के एक एएसआइ, चार हवलदार, 20 जवानों की मेडिकल जांच की. किया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एक जवान को अनफिट बताया. इस बाबत एएसआइ नरेश चंद्र महतो ने बताया कि रांची में दो माह का काउंटर इंटरजेंसी ट्रेनिंग में सभी को भेजा जा रहा है. इसी को लेकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इस अवसर पर लिपिक सुधांशु कुमार आदि थे……………..फोटो नं 16 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: शनिवार को जवान का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकगण

Next Article

Exit mobile version