ओके ::: दियारा क्षेत्र में छिपा है मुन्ना

साहिबगंज . पुलिस सूत्रों से खबर मिली है कि गब्बर हत्याकांड का आरोपी मुन्ना मंडल दियारा के इलाके में छिपा हो सकता है. हालांकि पुलिस उसे ढूंढने में भी ऐंड़ी चोटी एक कर रही है. लेकिन अब तक सफलता कुछ नहीं. खबर तो यह भी है कि मुन्ना मंडल राजमहल के एक बड़े अपराधी गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

साहिबगंज . पुलिस सूत्रों से खबर मिली है कि गब्बर हत्याकांड का आरोपी मुन्ना मंडल दियारा के इलाके में छिपा हो सकता है. हालांकि पुलिस उसे ढूंढने में भी ऐंड़ी चोटी एक कर रही है. लेकिन अब तक सफलता कुछ नहीं. खबर तो यह भी है कि मुन्ना मंडल राजमहल के एक बड़े अपराधी गिरोह से संरक्षण प्राप्त कर रहा है. अब पुलिस अंदाजा लगा रही है कि आखिर वैसा कौन अपराधी है जिसके पास जाकर मुन्ना छिप गया है.