ओके::धूल से परेशान ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

–तालझारी प्रखंड अंतर्गत बाकुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने की शिकायतप्रतिनिधि, उधवातालझारी प्रखंड अंतर्गत बाकुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने बड़े वाहनों से हो रही परेशानी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल विधानचंद्र चौधरी को एक लिखित आवेदन प्रेषित किया है. आवेदन में ग्रामीण प्रभु दयाल गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, विष्णु ठाकुर, शिव नारायण यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

–तालझारी प्रखंड अंतर्गत बाकुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने की शिकायतप्रतिनिधि, उधवातालझारी प्रखंड अंतर्गत बाकुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने बड़े वाहनों से हो रही परेशानी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल विधानचंद्र चौधरी को एक लिखित आवेदन प्रेषित किया है. आवेदन में ग्रामीण प्रभु दयाल गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, विष्णु ठाकुर, शिव नारायण यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि बाकुड़ी बाजार स्थित मुख्य मार्ग से प्रतिदिन शाम से लेकर अहले सुबह तक बिना माइनिंग चलान के साथ प्रतिदिन कई वाहन गुजरते हैं. जिससे सरकारी राजस्व की हानि हो रही है. इसके साथ-साथ लोगों को धूलकण से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं लोगों को रात्रि में सोने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version