उधवा में पुलिस पब्लिक मीट आयोजित
प्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना प्रांगण में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निलेश कुमार ने की. इस दौरान पूर्व में लिये गये प्रस्तावों की समीक्षा की ायी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, जुआ पर प्रतिबंध व अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब पर […]
प्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना प्रांगण में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निलेश कुमार ने की. इस दौरान पूर्व में लिये गये प्रस्तावों की समीक्षा की ायी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, जुआ पर प्रतिबंध व अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब पर अंकुश लगाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई. थाना प्रभारी निलेश कुमार ने कहा कि आम जनता भूमि संे संबंधित मामले को लेकर बेहिचक थाना में आये. इसका निबटरा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया जायेगा. इस अवसर पर उपप्रमुख ऐनुलहक अंसारी, प्रो जहूर आलम, अशोक मंडल, मनोज भगत, मधु मंडल आदि थे.